राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व आय सह मेधा परीक्षा आयोजित

कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यालय में दो केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा डीईओ ने किया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 05:34 PM (IST)
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व आय सह मेधा परीक्षा आयोजित
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व आय सह मेधा परीक्षा आयोजित

कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यालय में दो केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा, डीईओ ने किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, लखीसराय : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2020 एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 रविवार को जिला मुख्यालय स्थित केआरके हाई स्कूल एवं पुरानी बाजार उच्च विद्यालय लखीसराय में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया। परीक्षा समाप्ति के बाद दोनों केंद्रों पर केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी की निगरानी में ओएमआर शीट को सीलबंद लिफाफे में सील कर दिया गया। परीक्षा दो पाली में ली गई। परीक्षा में कुल 90 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह परीक्षा नियंत्रक सुनयना कुमारी ने दोनों परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। सबसे अधिक परीक्षार्थी केआरके हाई स्कूल केंद्र पर था। जहां राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा केंद्राधीक्षक जिलेश्वर पंडित की निगरानी में ली गई। इस केंद्र पर कुल 866 परीक्षार्थी में 801 उपस्थित एवं 65 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्र पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मिथलेश कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक रंजीत सिंह दंडाधिकारी के रूप में तैनात थे। विद्यालय के शिक्षक अविनाश कुमार, नरेश कुमार दास, पूणेंदु कुमार, कुमारी प्रीति, शबनम मोनी, स्मिता कुमारी, शोभा कुमारी, चांदनी सिन्हा, मुरारी झा, विजय कुमार सहित अन्य शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया गया था। पुरानी बाजार उच्च विद्यालय केंद्र पर केंद्राधीक्षक बिजय बडिग की निगरानी में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 99 परीक्षार्थियों में कई अनुपस्थित रहे। इस केंद्र पर एमओ चानन कमलेश कुमार किकर एवं एसआई दिनेश राम दंडाधिकारी के रूप में मौजूद थे। जिलाधिकारी ने परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना रमेश पासवान की अध्यक्षता में एक परीक्षा सेल का गठन किया था। डीईओ ने जब डीपीओ की खोज की तो पहली पाली की परीक्षा समाप्ति तक डीपीओ स्थापना कहीं नजर नहीं आए। विदित हो कि राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा आठवीं से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं को देती है। कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष छह हजार रुपये छात्रों को दी जाती है। जबकि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत 11वीं कक्षा से बेसिक साइंस, व्यवसायिक पाठ्यक्रम की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है।

chat bot
आपका साथी