पैइन को अतिक्रमणमुक्त करने को मापी कार्य शुरू

मलिया निवासी भाकपा नेता द्वारिका बिद ने पटना उच्च न्यायालय में दायर किया था परिवाद संवाद सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 07:06 PM (IST)
पैइन को अतिक्रमणमुक्त करने को मापी कार्य शुरू
पैइन को अतिक्रमणमुक्त करने को मापी कार्य शुरू

मलिया निवासी भाकपा नेता द्वारिका बिद ने पटना उच्च न्यायालय में दायर किया था परिवाद संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : राज्य सरकार का सख्त निर्देश है कि हर जिले में अतिक्रमण वाद चलाकर सरकारी जमीन एवं जलाशयों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसको लेकर मननपुर बाजार के नगरदार, मलिया एवं इटौन गांव जाने वाले पैइन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए मापी कार्य शुरू किया गया है। इस पैइन पर लोगों ने घर बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। मलिया निवासी भाकपा नेता द्वारिका बिद ने इसको लेकर पटना उच्च न्यायालय में परिवाद दायर किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पैइन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मापी करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया। आदेश के बाद सीओ सदानंद वर्णवाल के नेतृत्व में प्रभारी सीआइ गणेश प्रसाद सिंह की देखरेख में मापी का कार्य शुरू किया गया है। सीआइ गणेश प्रसाद सिंह के बताया की अतिक्रमित पैइन की मापी के लिए जिला स्तर से दो अमीन क्रमश: कामता पांडेय एवं शंभू सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। वे दोनों चानन के अंचल अमीन राकेश कुमार के साथ पैइन की मापी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक मननपुर बाजार से इटौन मुख्य पैइन की मापी कार्य कार्य पूरा कर लिया गया है। उधर मननपुर बाजार से नगरदार मुख्य पैइन को इटौन तीनमुहानी तक मापी की गई है। मापी के बाद अतिक्रमणकारी को नोटिस की जाएगी। नोटिस के बाद अतिक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मौके पर द्वारिका बिद के अलावा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी