रेल पटरी में आई दरार, टला बड़ा हादसा

संस. लखीसराय किऊल-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर स्टेशन के पास घोघी-बरियारपुर हॉल्ट क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:33 AM (IST)
रेल पटरी में आई दरार, टला बड़ा हादसा
रेल पटरी में आई दरार, टला बड़ा हादसा

संस., लखीसराय : किऊल-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर स्टेशन के पास घोघी-बरियारपुर हॉल्ट के समीप डाउन रेलवे ट्रैक पर रविवार की शाम को दरार आ गई। दरार के कारण करीब 40 मिनट तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा। यह संयोग ही था कि कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं गुजरी वरना बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद जमालपुर से तकनीकी टीम ने पहुंच कर क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत की। इस बीच तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रखा गया।

chat bot
आपका साथी