मतदान फीसद बढ़ाने को स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जेएनएन. सूर्यगढ़ा/मेदनी चौकी (लखीसराय) आगामी 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान में मुंगेर लो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:49 AM (IST)
मतदान फीसद बढ़ाने को स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मतदान फीसद बढ़ाने को स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जेएनएन., सूर्यगढ़ा/मेदनी चौकी (लखीसराय) : आगामी 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान में मुंगेर लोक सभा के सूर्यगढ़ा विधान सभा में होने वाले मतदान को लेकर मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्कूलों से जागरूकता रैली निकाली गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविलास प्रसाद के निर्देशानुसार गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहमदपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पमरिया टोला, मध्य विद्यालय मौलानगर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मौलानगर दास टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय काकर सलेमपुर सहित अन्य विद्यालय के स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को स्लोगन के माध्यम से मतदान करना जरूरी बताया। मौके पर विभिन्न स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका प्रधानाध्यापक जटाशंकर, कपिल प्रसाद, शिक्षक धीरेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

मेदनी चौकी प्रतिनिधि के अनुसार : गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बच्चों ने रैली निकाली। स्कूली बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना तुम्हारा अधिकार। न जाति पे, न धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पर। लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी आदि नारे बुलंद कर लोगों को जागरूक किया। मवि खावा झपानी के प्रधानाध्यापक दशरथ प्रसाद ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार अनेक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक सुभाष रजक, राजेश कुमार, सिकंदर, जालेश्वर मौजूद थे। उत्क्रमित मध्य विद्यालय ऋषि पहाड़पुर में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलारपुर में प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। क्षेत्र के मध्य विद्यालय रसूलपुर, मध्य विद्यालय अवगिल, मध्य विद्यालय हुसैना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुर, मध्य विद्यालय अमरपुर के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया।

chat bot
आपका साथी