मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली रैली

रामगढ़ चौक प्रखंड से निकाली गई रैली मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लिया भाग संसू. रामगढ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 07:13 PM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली रैली
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली रैली

रामगढ़ चौक प्रखंड से निकाली गई रैली, मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लिया भाग

संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : आगामी 29 अप्रैल को चौथे चरण में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्पा लकरा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रमोद कुमार एवं रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक भी मौजूद थे। अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता रैली रामगढ़ चौक मुख्यालय से निकलकर दूरडीह, परसावां, औरे, डकरा, गरसंडा, बिल्लो चौक तक गई जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार शिक्षक एवं प्रखंडस्तरीय कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। अधिक से अधिक मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होगा और देश में सशक्त सरकार बनेगी। बीडीओ ने बताया कि लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर रैली में बीआरपी वीरेंद्र कुमार, विनय कुमार, धर्मराज कुमार, राजकिशोर, उदय शंकर, मनीष कुमार, सूरज कुमार, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, प्रमोद कुमार आंगनबाड़ी सेविका सरिता कुमारी, रंजू कुमारी, अनीता देवी, बबीता देवी आदि शिक्षक एवं कर्मी ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी