लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर गतिविधि पर रखें नजर

एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में कांडों का त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश संवाद सहयोगी,

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 07:23 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर गतिविधि पर रखें नजर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर गतिविधि पर रखें नजर

एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में कांडों का त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश

संवाद सहयोगी, लखीसराय : पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें उन्होंने थानावार हर ¨बदु पर समीक्षा की। दिसंबर माह में विभिन्न थाने में दर्ज मामले की समीक्षा करते हुए गंभीर मामले में अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने पुलिस पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर राजनीतिक एवं आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, कुर्की-जब्ती का निष्पादन करने में अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। दुर्गा पूजा के समय स्थानीय केएसएस कॉलेज के समीप एक लड़की के छत से गिरने मामले में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषी को सजा दिलाने की बात कही। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को नियमित रूप से वाहन चे¨कग करने, रात्रि गश्ती करने, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष को किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। अपराध गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार, लखीसराय थानाध्यक्ष नीरज कुमार, कबैया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी