लखीसराय की बेटी बनी मिसेज एशिया 2019

लखीसराय की बेटी शबनम मिसेज एशिया 2019 के खिताब से नवाजी गई हैं। इससे पहले भी शबनम 2018 में मिसेज इंडिया का ताज हासिल कर चुकी है। वो पीरी बाजार के चौकड़ा गांव की रहने वाली हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 12:30 PM (IST)
लखीसराय की बेटी बनी मिसेज एशिया 2019
लखीसराय की बेटी बनी मिसेज एशिया 2019

लखीसराय, जेएनएन। जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के बाकरचक गांव की बेटी शबनम सावेरिया मेहता मिसेज एशिया 2019 का ताज पाने में सफलता हासिल की है। शबनम पहले भी 2018 में मिसेज इंडिया का ताज हासिल कर चुकी है।
स्वर्गीय सार्जन मेहता की तीसरी संतान शबनम की शादी पीरी बाजार थाना क्षेत्र के चौकड़ा गांव में राजेश कुमार से हुई थी। मिसेज एशिया 2019 की प्रतियोगिता यूपी के आगरा में हुई जहां शबनम को सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज एशिया 2019 से नवाजा गया।

इसके पूर्व मिसेज इंडिया परफेक्टनिस्ट 2018 का खिताब यूपी के आगरा शहर के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू ताज में तीन दिवसीय सौंदर्य प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के कुल 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता के दौरान कई प्रकार की गतिविधि जैसे फोटो शूट, रैंप वाक, टैलेंट राउंड, ग्रो¨मग सेशन एवं साक्षात्कार का आयोजन हुआ। सीरियल निर्माता एवं आयोजक रौनक सोलंकी के देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में बिग बॉस सीजन 12 की कीर्ति वर्मा, एक्टर जुबेर के. खान, आकाश के. अग्रवाल, मिसेज नॉर्थ एशिया अर्थ 2017 की वर्षा चौहान एवं फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां मौजूद थी।

प्रतियोगिता का खिताब जीतने के बाद शबनम सावेरिया मेहता ने अपनी सफलता का मुख्य श्रेय पति राजेश कुमार को दिया है। श्री कुमार महाराष्ट्र के अकोला शहर में रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर है। इस प्रतियोगिता की जीत पर रेशमी देवी, जयंती देवी, भागवत मेहता, मनोज अलकतरा आदि लोगों ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी