सूर्यगढ़ा में अनलॉक के बाद भी वाहन किराये में मनमानी

लखीसराय । जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग की उदासीनता से लोगों की जेबें ढीली हो रही है। या˜

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:24 PM (IST)
सूर्यगढ़ा में अनलॉक के बाद भी वाहन किराये में मनमानी
सूर्यगढ़ा में अनलॉक के बाद भी वाहन किराये में मनमानी

लखीसराय । जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग की उदासीनता से लोगों की जेबें ढीली हो रही है। यात्रा के दौरान वाहनों के किराए के नाम पर चालकों द्वार मनमानी की जा रही है। कोरोना काल के दौरान जब मामूली तरीके से वाहनों का परिचालन शुरू किया गया तो चालकों ने किराया बढ़ाकर लेना शुरू किया था। इसके पीछे तर्क यह था कि शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए एक सीट पर अधिकतम दो यात्री ही बैठाए जाने हैं। अब जबकि अनलॉक हो गया है। गाइडलाइन के हिसाब से वाहनों का परिचालन उसी तरीके से करना है लेकिन वाहन चालक ऐसा नहीं कर रहे हैं। वे ओवरलोड यात्रियों को सवार करते हुए किराया दोगुणा ले रहे हैं। सूर्यगढ़ा से लखीसराय का किराया 20 रुपये के बदल 40 रुपये लिया जा रहा है। मेदनी चौकी का किराया 10 रुपये के बदले 20 रुपये लिया जा रहा है। जबकि सूर्यगढ़ा से लखीसराय की दूरी 15 किलोमीटर और मेदनी चौकी की दूरी 10 किलोमीटर है। इसी तरह मेदनी चौकी से मुंगेर का किराया 50 रुपये लिया रहा है। इससे दैनिक यात्री परेशान हैं लेकिन उन्हें सुनने वाला कोई नहीं है। किराया को लेकर अक्सर वाहन चालक और यात्रियों के बीच सड़क पर बहस और हाथापाई हो जाती है। दैनिक यात्री अवधेश कुमार, मदन सिंह ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत विभाग से की गई लेकिन उदासीनता बरकरार है।

chat bot
आपका साथी