मास्क पहनकर बूथ पर आएं और मताधिकार का करें प्रयोग : डीएम

लखीसराय । जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:23 PM (IST)
मास्क पहनकर बूथ पर आएं और मताधिकार का करें प्रयोग : डीएम
मास्क पहनकर बूथ पर आएं और मताधिकार का करें प्रयोग : डीएम

लखीसराय । जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 1,058 मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संक्रमण से बचाव के सभी प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को एक हाथ का ग्लव्स मिलेगा तथा हाथ को सैनिटाइज कराने के बाद ही मतदान देने की अनुमति मिलेगी। जिले के मतदाताओं से अपील करते हैं कि हुए 28 अक्टूबर को निर्धारित समय के अंदर अपने-अपने मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए सभी मतदाता मास्क पहनकर ही मतदान केंद्र पर आएं और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लें। जिलाधिकारी सोमवार को समाहरणालय परिसर में स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता प्रेमलता, डीपीओ आइसीडीएस कुमारी अनुपमा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी अंगद प्रसाद लोहड़ा और डीपीआरओ ब्रजेश विकल के साथ हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता बाइक रैली को रवाना किया। बाइक रैली समाहरणालय से मुख्य मार्ग होते हुए विद्यापीठ चौक होते हुए समाहरणालय आकर समाप्त हुई। रैली में सभी सरकारी कर्मी शामिल थे। इससे पहले जिलाधिकारी ने फीता काटकर डमी बूथ का उद्घाटन किया। वहां मास्टर ट्रेनर उदय कुमार सिंह द्वारा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट के बारे में आम लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया। इसके बाद डीएम ने सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ किया तथा मतदान की अपील के साथ हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। इसके बाद अन्य पदाधिकारियों ने भी हस्ताक्षर किया।

chat bot
आपका साथी