चानन के तीन केंद्रों पर इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू

लखीसराय । बुधवार को बिहार इंटरमीडिएट की सेटअप जांच परीक्षा तीन केंद्रों पर शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:07 AM (IST)
चानन के तीन केंद्रों पर इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू
चानन के तीन केंद्रों पर इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू

लखीसराय । बुधवार को बिहार इंटरमीडिएट की सेटअप जांच परीक्षा तीन केंद्रों पर शुरू हुई। आर. लाल चानन इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय लाखोचक का केंद्र मध्य विद्यालय लाखोचक में था। परीक्षा के पहले दिन ही कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जांच परीक्षा देने पहुंचे अधिकांश छात्र-छात्राए मास्क लगाए बिना पहुंचे। बाद में मीडिया कर्मी के पहुंचने पर केंद्राधीक्षक ने सभी को दुपट्टे से नाक और मुंह बंद कर लेने को कहा। प्लस टू उच्च विद्यालय रेवटा के छात्र-छात्राओं ने उमवि मननपुर बस्ती परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी। विज्ञान संकाय में 103 में 95 छात्र-छात्र शामिल हुए। कला संकाय में 99 में 90 छात्र-छात्रों ने भाग लिया। जबकि लाखोचक हाई स्कूल एवं उमावि तितायचक में कितने छात्र-छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया इसकी जानकारी संबंधित विद्यालयों के केंद्राधीक्षक को नहीं थी। लाखोचक हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सौ फीसद परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। बिना मास्क पहने छात्र-छात्राओं के पहुंचने और परीक्षा में बैठने के सवाल पर कहा कि मैं मास्क कहां से लाकर उन लोगों को देता।

chat bot
आपका साथी