अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित तीन जख्मी

लखीसराय। रविवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों घायल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 07:30 PM (IST)
अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित तीन जख्मी
अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित तीन जख्मी

लखीसराय। रविवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। जिसमें से एक घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार हलसी थाना क्षेत्र के बघौर निवासी प्रकाश ¨सह की पत्नी आशा देवी (50) रविवार को छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। एक अन्य घटना में लखीसराय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित शहर की मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार की मोटर साइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सफर कर रहे पुरानी बाजार लोहरपट्टी निवासी किशोरी चौधरी के पुत्र चंदन कुमार (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया। एक अन्य घटना में लखीसराय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में ट्रैक्टर से धक्का लगने से ग्रामीण राजेन्द्र यादव के पुत्र कुंदन कुमार (18) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी