होमगार्ड अभ्यर्थियों ने डीएम से मिलकर मांगा नियुक्ति पत्र

लखीसराय। होमगार्ड की बहाली के छह माह बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं देने से आक्रोशित सफल अभ्यर्थियों ने स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Sep 2017 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 18 Sep 2017 08:09 PM (IST)
होमगार्ड अभ्यर्थियों ने डीएम से मिलकर मांगा नियुक्ति पत्र
होमगार्ड अभ्यर्थियों ने डीएम से मिलकर मांगा नियुक्ति पत्र

लखीसराय। होमगार्ड की बहाली के छह माह बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं देने से आक्रोशित सफल अभ्यर्थियों ने सोमवार को समाहरणालय पहुंच कर डीएम अमित कुमार से मिलकर इसकी शिकायत की। होमगार्ड अभ्यर्थी अंशु कुमार, जयजय राम कुमार आदि ने डीएम को दिए आवेदन में कहा कि विज्ञापन संख्या 2009-11 के तहत बहाली में 218 युवकों की फाइनल सूची प्रकाशित की गई। बहाली प्रक्रिया के बाद शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई। इन सारी प्रक्रिया के आठ माह बीत जाने के बाद भी अब तक नियुक्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। होमगार्ड कार्यालय के द्वारा टालमटोल की जा रही है। 11 सितंबर को भी आवेदन दिया गया जिसमें एक सप्ताह बाद नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम श्री कुमार ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं होमगार्ड कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि तीन अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच नहीं होने के कारण नियुक्ति पत्र वितरण का मामला अटका है। तीनों को नोटिस भेजा गया है। तीनों की बहाली को रद कर नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी