सीएचसी और पीएचसी में परिवार नियोजन लगे मेले

परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:29 PM (IST)
सीएचसी और पीएचसी में परिवार नियोजन लगे मेले
सीएचसी और पीएचसी में परिवार नियोजन लगे मेले

संवाद सहयोगी, लखीसराय : परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से योग्य एवं इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन की जानकारी दी गई।

मेले में अलग-अलग स्टाल लगाकर सभी लोगों को परिवार नियोजन के महत्व, आवश्यकता और अपनाने से होने वाले फायदे की विस्तृत जानकारी दी गई। मेले में लोगों के बीच वितरण के लिए परिवार नियोजन के साधन जैसे अंतरा, छाया, निरोध, कापर-टी, माला-एन के साथ ही निक्षय किट की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है ताकि अस्थाई साधन को अपनाने वाले योग्य लाभार्थियों को सुविधाजनक तरीके से सुविधा उपलब्ध हो सके। सिविल सर्जन डा. देवेंद कुमार चौधरी ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा 29 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान अभियान चलाकर प्रत्येक लाभार्थियों तक परिवार नियोजन का संदेश पहुंचाया जाएगा। ---

खुशहाली के लिए परिवार नियोजन जरूरी

केयर इंडिया के जिला समन्वयक अनुराग गुंजन ने बताया कि मेला में योग्य दंपती एवं उनके परिवार वालों को परिवार नियोजन की सुविधा अपनाने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि छोटे और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन के उपाय करना बेहद जरूरी है। शादी के साथ ही परिवार की संख्या की योजना तैयार करनी चाहिए। ---

चानन सीएचसी में बंध्याकरण और नसबंदी की सुविधा जल्द

लखीसराय पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज ने बताया कि चानन सीएचसी में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा शीघ्र शुरू होगी। क्षेत्र के लोग आसानी से इस सुविधा का लाभ ले सकें इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में फैमिली प्लानिग कार्नर की भी स्थापना की गई है। वहां तैनात एएनएम ने महिलाओं को स्थाई और अस्थाई संसाधनों की जानकारी दी। वैकल्पिक व्यवस्था भी पूरी तरह सुरक्षित है। इसका किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। फिर भी किसी भी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था को अपनाने के पूर्व हर हाल में चिकित्सकों से सलाह लें और चिकित्सा परामर्श के बाद ही अपनाएं ताकि किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

chat bot
आपका साथी