48 घंटे बाद महिला के शव की हुई शिनाख्त

लखीसराय। बड़हिया पुलिस अंचल के बीरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव के बहियार स्थित पैन से 17 अप्रै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 03:01 AM (IST)
48 घंटे बाद महिला के शव की हुई शिनाख्त
48 घंटे बाद महिला के शव की हुई शिनाख्त

लखीसराय। बड़हिया पुलिस अंचल के बीरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव के बहियार स्थित पैन से 17 अप्रैल को मिली महिला के शव की शिनाख्त पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी राधेमोहन महतो की 22 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ससुराल वालों ने साजिश के तहत महिला की हत्या कर शव को छिपाने के ख्याल से पाली गांव के पश्चिम पैन में जमीन के अंदर गाड़ दिया था। बीरूपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ¨सह ने शव को बरामद कर उसकी शिनाख्त नहीं होने पर पड़ोस के थाना से गायब महिला की सूचना मांगी। घोसवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी राधेमोहन की पत्नी का 13 अप्रैल से गायब होने की सूचना मिली। जब पुलिस उसके परिजन की खोज की तो परिवार के सारे लोग घर से गायब मिले। घर में ताला बंद मिला। महिला के मायके वालों से संपर्क किया गया तो उसके पिता नवलकिशोर प्रसाद एवं माता रूणा देवी ने लखीसराय स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर अपनी पुत्री के शव की शिनाख्त की। मृतका के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी एक वर्ष पूर्व ही राधेमोहन महतो के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद ही ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। 12 अप्रैल को इस सूचना मिलने पर वे लोग शहरी गांव जाकर उसके ससुराल वालों से अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की तो बताया कि वह मायके के लिए निकल गई है। लेकिन, उसकी हत्या कर दी गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं होने पर चौकीदार के बयान पर थाना कांड संख्या 06/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब हत्या की प्राथमिकी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी