डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर एमएलसी ने बांटे चापाकल

कटिहार। अमदाबाद प्रखंड में एमएलसी अशोक अग्रवाल की अगुवाई में जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 09:49 PM (IST)
डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर एमएलसी ने बांटे चापाकल
डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर एमएलसी ने बांटे चापाकल

कटिहार। अमदाबाद प्रखंड में एमएलसी अशोक अग्रवाल की अगुवाई में जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि विभिन्न पंचायतों में मनाई गई। इस दौरान अपने माता पिता की स्मृति में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के बीच चापाकल का भी वितरण किया। एमएलसी श्री अग्रवाल ने लोगों को संबोधित कर कहा कि आज ही के दिन जनसंघ के संस्थापक श्याम प्रसाद मुखर्जी कश्मीर की जेल में शहीद हो गए थे। उन्हीं की देन है कि जनसंघ ने कई रत्न दिए। जिन्होंने देश की सेवा कर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अमदाबाद प्रखंड में जन समस्याओं का अंबार है। इसके निदान की आवश्यकता है। वे इन समस्याओं के निदान को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रखंड में विस्थापित एवं गरीब लोगों की अधिक संख्या है। इसको लेकर उन्होंने निजी कोष से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों एवं मुखिया आदि के बीच चापाकल वितरित किया और इसे सार्वजनिक स्थानों एवं विस्थापितों के बसेरा के समीप लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने किशनपुर, दुर्गापुर, अमदाबाद आदि स्थानों पर पहुंच कर दर्जनों चापाकल वितरित किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख गोपाल प्रसाद ¨सह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, संजोजक भुवनेश्वर मंडल, उप संजोजक अरूण चौधरी, पूर्व मुखिया श्रवण सर्राफ, सरीफ सरकार, दीपक स्वर्णकार, मु. आलमगीर, तपन मंडल, मिथुन मंडल, मु. कयूम, अरूण पासवान, गोपाल ¨सह, शंकर कर्मकार, विष्णु पाल, संदीप गौरव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी