अनियमित बिजली आपूर्ति ने बढ़ाई परेशानी

लखीसराय। जिला मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में लगातार अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Sep 2017 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Sep 2017 04:52 PM (IST)
अनियमित बिजली आपूर्ति ने बढ़ाई परेशानी
अनियमित बिजली आपूर्ति ने बढ़ाई परेशानी

लखीसराय। जिला मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में लगातार अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान हैं। जिले की करीब 12 लाख की आबादी बिजली की समस्या से प्रभावित है। सुबह से लेकर रातभर बिजली की आंख मिचौनी के चलते रहती है। उधर विभागीय पदाधिकारी अब भी शहरी इलाके में 18 से 22 घंटा और ग्रामीण इलाके में 10 से 12 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रहे हैं। अनियमित बिजली से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि हमलोग समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो फिर पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है।

कम आपूर्ति के कारण हो रही कटौती

विद्युत विभाग के राजस्व पदाधिकारी रितेश जैन ने बताया की बिजली बिल वसूली में कमी के कारण आपूर्ति में कमी आई है। फिलहाल जिले में 50 मेगावाट के बदले मात्र 30 मेगावाट बिजली मिल रही है। इसके बावजूद इलाकों में बांट-बांट कर बिजली दी जा रही है। इस कारण अन्य क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति हो रही है। विभाग के आदेश के अनुसार जिस ग्रामीण फीडर से राजस्व वसूली कम हो रही है उस फीडर में 16 घंटा से अधिक बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। जिले में कई ग्रामीण फीडर की वसूली ठीक नहीं है।

अबतक 1370.74 लाख राजस्व की वसूली

वर्ष 2017-18 में विद्युत विभाग का वार्षिक लक्षय 6408.00 लाख है। अगस्त तक कुल 13 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है जो कुल उपलब्धि 21.39 फीसद है। जून में 735.56 लाख और जुलाई माह में 1048.00 लाख की वसूली हुई थी। जबकि सिर्फ अगस्त महीने में 324.99 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।

राजस्व वसूली में ग्रामीण फीडर पीछे

जिले में 11 केवीए का कुल 20 और 33 केवीए का 6 फीडर है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार लखीसराय ग्रामीण, औरे, हलसी, रामगढ़ चौक, प्रतापपुर आदि फीडरों से बिजली बिल की वसूली की रफ्तार काफी धीमी है। यही कारण है कि इन फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है। विभाग ने अधिक बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं को राहत दी है कि वे पांच किस्तों में अपनी राशि जमा कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी