विद्यालय के मैट्रिक टॉपरों को नकद राशि देकर किया सम्मानित

लखीसराय। सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं बेटी बचाओ-बेटी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:17 PM (IST)
विद्यालय के मैट्रिक टॉपरों को नकद राशि देकर किया सम्मानित
विद्यालय के मैट्रिक टॉपरों को नकद राशि देकर किया सम्मानित

लखीसराय। सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम को जनजन तक पहुंचाने की पहल जिले में की जा रही है। नक्सल प्रभावित नरोत्तमपुर कजरा निवासी सेवानिवृत्त कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ¨सह ने अपने गांव के स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करने की पहल की है। शनिवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में श्री ¨सह ने मैट्रिक परीक्षा 2018 में उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के छह टॉपरों को नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे। जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 3,000 रुपये, द्वितीय स्थान वाले को 2,000 रुपये एवं तृतीय स्थान पाने वाले को 1,000 रुपये नकद का इनाम दिया गया। कार्यक्रम में बालक वर्ग में 416 अंक लेकर विद्यालय टॉपर बने छात्र शेखर कुमार मिश्रा, 398 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे नीलेश कुमार एवं 381 अंक लाने वाले छात्र नीरज कुमार को नकद राशि दी गई।बालिका वर्ग में 408 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी छात्रा नेहा कुमारी, 395 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही मुस्कान कुमारी एवं 393 अंक प्राप्त छात्रा प्रिया भारती को राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त कृषि पदाधिकारी रहे अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों, बेटा-बेटी में असमानता खत्म करने एवं बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया है। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने विद्यालय के बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी