सांसद से जिला पार्षद ने की क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया मरम्मत करवाने की मांग

लखीसराय। समीपवर्ती प्रखंड शाम्हो प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण ग्रामीण सड़क के अलावा क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:24 PM (IST)
सांसद से जिला पार्षद ने की क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया मरम्मत करवाने की मांग
सांसद से जिला पार्षद ने की क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया मरम्मत करवाने की मांग

लखीसराय। समीपवर्ती प्रखंड शाम्हो प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण ग्रामीण सड़क के अलावा कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 33 की जिला पार्षद पुष्पा देवी ने भारत सरकार के मंत्री व बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह से इसकी शीघ्र मरम्मत कराने की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है ताकि पानी निकलते ही उसे दुरुस्त किया जा सके।

प्रखंड के कोयलवा बरबसवा पथ से लगभग पचास हजार की आबादी का सूर्यगढ़ा आवागमन है जो बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। वही गैस गोदाम से शाम्हो-अकहा-कुरहा पुल व अप्रोच पथ काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। बाढ़ के बाद लोगों को होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिला पार्षद ने पहल का अनुरोध किया है। उन्होंने शाम्हो प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित करते हुए आपदा एवं बाढ़ से राहत की योजनाओं का लाभ दिलाने का अनुरोध भी किया है।

chat bot
आपका साथी