जिले में पांच नियमित दंत चिकित्सक की हुई पदस्थापना

लखीसराय। सरकार द्वारा जिले में पांच नियमित दंत चिकित्सक के पदस्थापित करने के साथ ही वर्षों से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:21 PM (IST)
जिले में पांच नियमित दंत चिकित्सक की हुई पदस्थापना
जिले में पांच नियमित दंत चिकित्सक की हुई पदस्थापना

लखीसराय। सरकार द्वारा जिले में पांच नियमित दंत चिकित्सक के पदस्थापित करने के साथ ही वर्षों से जिले में कार्यरत संविदा आधारित तीन दंत चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी गई है।

सरकार द्वारा नियमित दंत चिकित्सक के रूप में सदर अस्पताल में डॉ. राज कुमार उपाध्याय, रेफरल अस्पताल बड़हिया में डॉ. रंजीत कुमार, पीएचसी रामगढ़चौक में डॉ. निवेदिता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में डॉ. शायिदा परवीन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में डॉ. संतोष कुमार को पदस्थापित किया गया है। इनमें से डॉ. राज कुमार उपाध्याय, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. शायिदा परवीन एवं डॉ. संतोष कुमार ने योगदान भी कर लिया है।

आश्चर्य की बात है कि सरकार द्वारा पदस्थापन के लिए जारी पत्र में ही सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ. संतोष कुमार को पटना दंत महाविद्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। साथ ही योगदान करने के साथ ही उन्हें पटना दंत महाविद्यालय के लिए भी विरमित कर दिया गया है। ऐसे में उनके पदस्थापन का औचित्य ही क्या है। लोगों को दंत चिकित्सक के नहीं रहने से पूर्व की तरह मुश्किलों का सामना करना ही पड़ेगा। इधर जिले में पांच नियमित दंत चिकित्सक के पदस्थापित किए जाने के साथ ही सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने संविदा आधारित वर्षों से सदर अस्पताल में कार्यरत दंत चिकित्सक पुतुल कुमारी, रेफरल अस्पताल बड़हिया में कार्यरत दंत चिकित्सक पवन कुमार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में कार्यरत दंत चिकित्सक राम सेवक पासवान की सेवा समाप्त कर दी है।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले के पांच अस्पतालों सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल बड़हिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़चौक में स्वीकृत पद के विरुद्ध नियमित दंत चिकित्सक को पदस्थापित कर दिया गया है। इस कारण पूर्व से कार्यरत संविदा आधारित दंत चिकित्सक की सेवा समाप्त की गई है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा एवं पीएचसी रामगढ़चौक में कार्यरत संविदा आधारित दंत चिकित्सक की नियमित दंत चिकित्सक पद पर नौकरी हो गई है।

chat bot
आपका साथी