सपने हुए पूरे, शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर मिली प्रोन्नति

लखीसराय। लखीसराय जिले में प्रारंभिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का सपना देख रहे शि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:39 PM (IST)
सपने हुए पूरे, शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर मिली प्रोन्नति
सपने हुए पूरे, शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर मिली प्रोन्नति

लखीसराय। लखीसराय जिले में प्रारंभिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का सपना देख रहे शिक्षकों के लिए शुक्रवार का दिन खुशी भरा रहा। डीईओ सुनयना कुमारी की अध्यक्षता वाली जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति ने लंबित मामले पर अंतिम मुहर लगा दी। सचिव डीपीओ स्थापना प्रेमरंजन, सदस्य जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, डीसीएलआर नीरज कुमार ने सभी अभिलेखों की जांच एवं विभागीय निर्देशों का अवलोकन करने के बाद लंबे समय से प्रोन्नति की राह देख रहे शिक्षकों के प्रोन्नति पर अपनी सहमति दे दी। समिति अध्यक्ष सह डीईओ सुनयना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 85 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी गई है। इसके अलावा 25 मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षक को स्नातक कला पद पर प्रोन्नति दी गयी है। प्राथमिक विद्यालय खगड़वारा के एक मात्र मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षक विजय कुमार केशरी को स्नातक विज्ञान पद पर प्रोन्नति दी गई है। डीईओ ने बताया कि प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों को 31 जनवरी तक विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा। शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने की खबर मिलते ही जिले के विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी। प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों में रेणुका कुमारी, संजय कुमार, योगेंद्र प्रसाद, कृष्ण गोपाल, राकेश कुमार, शशि कुमार, विभा रानी, अरुण ठाकुर, रामविलास ¨सह, उमेश ठाकुर, अजय कुमार, अनिल कुमार, रामरतन कुमार, विजय कुमार ¨सह, यशीमुद्दीन, संजय कुमार शर्मा, राजदेव प्रसाद, नवीन कुमार ¨सह, ज्ञानदेव पासवान, कपिलदेव प्रसाद, अनिल कुमार ¨सह, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, संजय कुमार गुप्ता, पुरषोत्तम कुमार यादव, सुधीर शर्मा, शोभा, सरिता कुमारी, लाल बहादुर मंडल, रंजीत कुमार चौधरी, दामोदर प्रसाद ¨सह आदि शामिल हैं। स्नातक कला पद पर प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों में गरीब पासवान, रमेश केशरी, मनोज कुमार मेहता, ज्योतिष कुमार, अमित कुमार, सुरेश पासवान, अशोक कुमार प्रभाकर, ओमप्रकाश शम्भू, प्रमोद कुमार शंकर, विनय कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, जयनारायण दास, मंटुन रजक आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी