किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

लखीसराय। हाजीपुर रेल जोन के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी गुरुवार को विशेष सैलून से किऊल-ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 05:39 PM (IST)
किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण

लखीसराय। हाजीपुर रेल जोन के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी गुरुवार को विशेष सैलून से किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, सीनियर डीओएम पंकज कुमार, किऊल के एडीएम, ईएन किऊल, मोकामा आदि पदाधिकारी साथ थे। इसके पूर्व महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी मोकामा-किऊल रेलखंड का ¨वडो ट्रे¨लग (विशेष सैलून से खिड़की निरीक्षण) किया। इसके बाद विशेष सैलून पर सवार महाप्रबंधक किऊल रेलवे स्टेशन पर बिना उतरे ही पुन: किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करने चले गए। किऊल रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता, किऊल रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ¨सह, किऊल रेल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आलोक कुमार सहित अधिकारी-कर्मचारी किऊल रेलवे स्टेशन पर रेल महाप्रबंधक के इंतजार में खड़े रहे। परंतु महाप्रबंधक अपने स्पेशल सैलून से नहीं उतरे। किऊल विकास समिति के पदाधिकारी भी महाप्रबंधक से मिलकर उन्हें ज्ञापन देने के इंतजार में किऊल रेलवे स्टेशन पर खड़े रहे। परंतु महाप्रबंधक के सैलून से नहीं उतरने के कारण अन्य पदाधिकारी को महाप्रबंधक के नाम का ज्ञापन सौंपने को विवश हुए। किऊल रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक श्री चौधरी ने बताया कि किऊल-गया रेलखंड के किऊल रेलवे स्टेशन से शेखपुरा रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य हुआ है। इसके अलावा गया से वजीरगंज रेलवे स्टेशन तक भी रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष जगहों पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। रेल महाप्रबंधक किऊल-गया रेलवे लाइन दोहरीकरण का जायजा लेंगे। इस दौरान विभिन्न जगहों पर अपने विशेष सैलून से भी उतरकर रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य का जायजा लेंगे तथा संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे।

chat bot
आपका साथी