पीड़ित लड़की के साथ खड़ी है सरकार : जदयू

लखीसराय। आगामी चार नवंबर को मुंगेर में जदयू द्वारा आयोजित दलित-महादलित प्रमंडलीय सम्मेलन की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 07:09 PM (IST)
पीड़ित लड़की के साथ खड़ी है सरकार : जदयू
पीड़ित लड़की के साथ खड़ी है सरकार : जदयू

लखीसराय। आगामी चार नवंबर को मुंगेर में जदयू द्वारा आयोजित दलित-महादलित प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को स्थानीय बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में जदयू की बैठ हुई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रामानन्द मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा मौजूद थे। मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मुंगेर प्रमंडलीय महादलित सम्मेलन में प्रखंड से तीन हजार दलित महादलित कार्यकर्ता उक्त रैली में भाग लेंगे। बैठक के दौरान ही जिला मुख्यालय में दुर्गा पूजा के दौरान एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना की ¨नदा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की गई। एसपी ने उसी रात सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही मामले का तेजी से अनुसंधान किया जा रहा है।जिला के तमाम जदयू कार्यकर्ता पीड़ित लड़की एवं उसके परिवार के साथ खड़ा है। उसे न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है। विरोधी दल राजद, कांग्रेस एवं पप्पू यादव के द्वारा राजनीतिक रंग दिए जाने की ¨नदा की गई। मौके पर जदयू के राज्य परिषद सदस्य कैलाश महतो, सुजीत कुमार, जिला महासचिव अशोक मंडल, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र महतो, जिला सचिव प्रवीण कुमार पंकज, ब्रजेश कुमार, पूर्व मुखिया अरुण कुमार, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंजना देवी, अनिल ¨सह, रामपुर पंचायत के मुखिया कुंदर कुमार, मखिया अनंत कुमार आनन्द, विजय आनंद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व सेवा दल के जिला उपाध्यक्ष कमरूद्दीन अंसारी, सुनील कुमार, टुनटुन ¨सह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

chat bot
आपका साथी