लंबित कांडों का जल्द करें निष्पादन : एसपी

लखीसराय। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी थानाध्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 07:20 PM (IST)
लंबित कांडों का जल्द करें निष्पादन : एसपी
लंबित कांडों का जल्द करें निष्पादन : एसपी

लखीसराय। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी थानाध्यक्षों और सर्किल इंस्पेक्टर के साथ लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया कि कांडों का निष्पादन शीघ्र करें। उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वारंट का निष्पादन भी शीघ्र करें। इसके अलावा थाना में लंबित एसआर व नन एसआर केस की गहन समीक्षा एसपी ने की। बैठक में यह भी सामने आया कि हाल के दिनों में एसपी के द्वारा किए गए ट्रांसफर के बाद भी केस का प्रभार संबंधित पदाधिकारी को नहीं दिए जाने से बहुत सारे मामले लंबित हैं। ऐसे सभी कांडों को एसपी ने जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुसंधानकर्ताओं को भी हिदायत देते हुए कहा कि कांडों का निष्पादन सही समय पर करें। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को कहा की त्योहार का समय है, जिसको लेकर अपने-अपने इलाके में गश्ती तेज करने के साथ ही वाहन चे¨कग अभियान भी चलाने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीपीओ मनीष कुमार, सभी पुलिस अंचल निरीक्षक, लखीसराय थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष रामनिवास के अलावा सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी