अधूरा पड़े इंदिरा आवास को अविलंब कराएं पूरा : डीडीसी

लखीसराय। स्थानीय संयुक्त भवन के सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने पदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:03 PM (IST)
अधूरा पड़े इंदिरा आवास को अविलंब कराएं पूरा : डीडीसी
अधूरा पड़े इंदिरा आवास को अविलंब कराएं पूरा : डीडीसी

लखीसराय। स्थानीय संयुक्त भवन के सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लखीसराय प्रखंड अंतर्गत वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक 561 इंदिरा आवास अधूरा पड़ा है। डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अरशद रजा खां एवं आवास सहायक को अधूरे पड़े इंदिरा आवास को अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 एवं 17-18 में 806 लाभुकों को प्रथम किश्त, 469 लाभुकों को द्वितीय किश्त एवं 217 लाभुकों को तृतीय किश्त की राशि दी गई है। जिसमें से अबतक 232 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण किया गया है। शेष 574 प्रधानमंत्री आवास निर्माणाधीन है। डीडीसी ने बीडीओ को सामाजिक आर्थिक जनगणना में नाम जुड़ने से वंचित रहने वाले आवास लेने के लायक व्यक्ति का आवास एप पर नाम लोड करने का निर्देश दिया। जिससे कि ऐसे लोगों को आवास का लाभ मिल सके। इस दौरान डीडीसी ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को पूरा करने, शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया। बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सुशील कुमार के अलावा आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी