केंद्रीय विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन

लखीसराय। स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:30 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन
केंद्रीय विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन

लखीसराय। स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें षष्ठम से अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया। प्रभारी प्राचार्य योगेंद्र राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि, विषयवार नियमित परफॉर्मेंस डायरी मेंटेन, स्वास्थ्य जांच, नियमित होमवर्क चेकअप में उदासीनता, टॉयलेट में गंदगी आदि गंभीर समस्या से संबंधित अभिभावकों के सवालों से परेशान दिखे प्रभारी प्राचार्य। अभिभावकों ने विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार, बच्चों में अनुशासन व आपस में खड़ी ¨हदी व शुद्ध अंग्रेजी में बातचीत नहीं करने, शिक्षकों द्वारा दिए गए होमवर्क की जांच नहीं किए जाने एवं बच्चों के विषयवार कमजोर परफॉर्मेंस पर अभिभावकों ने नाराजगी जताते हुए समय रहते विषयवार बेस (कमजोर कड़ी) मजबूत करने पर बल दिया। किऊल बस्ती निवासी राजकिशोर प्रसाद, नया बाजार कैलाश नगर निवासी सुनील कुमार शर्मा व पंजाबी मुहल्ला निवासी उमेश ¨सह सहित कई महिला अभिभावकों ने बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने, स्वास्थ्य, सफाई, खेलकूद एवं पठन-पाठन पर सतत गंभीर रहने पर बल दिया। प्रभारी प्राचार्य योगेंद्र राम ने अभिभावकों को उनके बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देकर सुधार करने एवं शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने का भरोसा दिया। तब जाकर अभिभावक सामान्य हुए और खुद भी अपने-अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखने पर सहमत हुए। इस अवसर पर वरीय शिक्षक अशोक कुमार ¨सह, सुनील कुमार, राज कुमार साव, कुमारी पायल ¨सह, आलोक कुमार ¨सह, आरएन पटेल,दिवेश भगत, रानी ¨सह व गौतम कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी