बूथवार तैयार हो रही चुनाव सामग्री, पोलिग पार्टी को मिलेगा थैला

लखीसराय । पहले चरण के चुनाव की तैयारी जारी है। लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के कुल 10

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:15 AM (IST)
बूथवार तैयार हो रही चुनाव सामग्री, पोलिग पार्टी को मिलेगा थैला
बूथवार तैयार हो रही चुनाव सामग्री, पोलिग पार्टी को मिलेगा थैला

लखीसराय । पहले चरण के चुनाव की तैयारी जारी है। लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के कुल 1,058 मतदान केंद्रों के लिए बनाई गई पोलिग पार्टी में कुल पांच हजार से अधिक कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 1,100 से अधिक कर्मी शेखपुरा से लखीसराय जिले में चुनाव कराने आएंगे। इन सभी कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया है। उधर सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण तिवारी एवं सहयोगी पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष दत्ता की देखरेख में मुख्यालय स्थित नए खेल भवन में बूथवार चुनाव सामग्री तैयार करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। करीब दर्जन भर कर्मी दोनों विधानसभा का अलग-अलग बूथवार चुनाव में उपयोग होने वाली सभी सामग्री का मिलान कर थैला तैयार कर रहे हैं। प्रत्येक बूथ पर करीब 100 प्रकार की सामग्री की एक साथ पैकिग की जा रही है। इसमें पीठासीन पदाधिकारी की डायरी से लेकर मुहर, सील, लिफाफा, अमिट स्याही, माचिस, ईवीएम टैग, रबर, पिन, पेंसिल, कटर, सेलो टेप, तेल पोछने के लिए कपड़ा, ब्लेड, कई तरह का लिफाफा आदि सामानों को बूथवार एक जगह जमाकर उसे थैला में पैक किया जा रहा है। सामग्री कोषांग में कर्मी मिश्री चौधरी, कमलेश कुमार, दीपक कुमार, विपिन कुमार, चंदन कुमार राय, राजेंद्र मंडल, नीरज कुमार, दिनेश कुमार सिंह, जगन्नाथ पासवान द्वारा बूथवार सामग्री तैयार किया जा रहा है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के पोलिग पार्टी का मिलान 27 अप्रैल को डीएवी स्कूल में किया जाएगा। यहां पार्टी मिलान के बाद पोलिग पार्टी को चुनाव सामग्री का थैला मिलेगा।

chat bot
आपका साथी