बड़हिया में बंद दुकानों में चोरी करने वाला सरगना रंगे हाथ गिरफ्तार

लखीसराय । बड़हिया बाजार एवं नगर क्षेत्र में पिछले कई माह से चोरों ने लोगों को परेशान कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:00 PM (IST)
बड़हिया में बंद दुकानों में चोरी करने वाला सरगना रंगे हाथ गिरफ्तार
बड़हिया में बंद दुकानों में चोरी करने वाला सरगना रंगे हाथ गिरफ्तार

लखीसराय । बड़हिया बाजार एवं नगर क्षेत्र में पिछले कई माह से चोरों ने लोगों को परेशान कर रखा था। नगर में चोरों ने ताबड़तोड़ घटना का अंजाम देकर पुलिस को भी खुली चुनौती दे रखी थी। पुलिस गश्ती दल और टाइगर मोबाइल की पेट्रोलिग को भी चोर गिरोह धत्ता बता रहे थे। रविवार की देर रात वार्ड संख्या 11 पाकरतर स्थित छोटी दुर्गा मंदिर में चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने चार अन्य साथियों का नाम बताया जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी समय अन्य ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता करके यह जानकारी दी है। वार्ड संख्या 11 पाकरतर स्थित छोटी दुर्गा मंदिर में एक संदिग्ध युवक को मंदिर में लगी मूर्ति को खोलते स्थानीय लोगों ने देख लिया। शोर किए जाने पर वह भागने लगा। इस दौरान उसका सिर दीवार से टकरा गया। बावजूद वह भागते रहा। तत्काल सूचना पर टाइगर मोबाइल एवं गश्ती पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। चोर की पहचान वार्ड संख्या 11 मिसकार टोला के असलम के पुत्र अमन के रूप में हुई है। पुलिस के समक्ष पूछताछ में वह अपने चार अन्य साथी पाकरतर के टीपू के पुत्र साबिर उर्फ जुम्मन, मिसकार टोला के चांद का पुत्र इमरान उर्फ चुन्ना, दिलीप साह के पुत्र विकास कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार का नाम बताया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का सरगना अमन रांची एवं पटना में भी चोरी की घटना का अंजाम दे चुका है। उसने बड़हिया में गणेश मंदिर स्थित गोरेलाल सिंह के मकान से मोबाइल एवं पांच हजार रुपये, कृष्णा चौक के समीप स्थित पांच दुकान में सेंधमारी कर सामान एवं रुपये, मुर्गा, पुरानी स्टेट बैंक के समीप दो मंजिला मकान में किराए के रूम से मोबाइल एवं 25 हजार रुपये, नीलकंठ मंदिर के पास सुखदेव साह के मिल से टाला तोड़कर रुपये की चोरी की तथा श्री मार्केट स्थित पंकज वर्मा की जेवरात दुकान में चोरी करने का प्रयास किया। सभी चोरों के पास से छह मोबाइल भी बरामद किया गया है। सभी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। चोरों को गिरफ्तारी के दौरान एसआइ ओमप्रकाश सिंह, टाइगर मोबाइल के जवान सोनू कुमार, राजू कुमार एवं प्रमोद कुमार सहित अन्य जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी