ब्लड बैंक की खामियों को दूर करने में हांफ रहा स्वास्थ्य विभाग

लखीसराय। वर्षों से बंद पड़े सदर अस्पताल लखीसराय स्थित ब्लड बैंक चालू करने की कवायद में स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 06:59 PM (IST)
ब्लड बैंक की खामियों को दूर करने में हांफ रहा स्वास्थ्य विभाग
ब्लड बैंक की खामियों को दूर करने में हांफ रहा स्वास्थ्य विभाग

लखीसराय। वर्षों से बंद पड़े सदर अस्पताल लखीसराय स्थित ब्लड बैंक चालू करने की कवायद में स्वास्थ्य विभाग हांफने लगा है। कुछ मौजूदा खामियों को दूर कर ब्लड बैंक को चालू करने के लिए अनुज्ञप्ति देने को लेकर विगत 12 जून को निरीक्षण भी किया गया था। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन कोलकाता के ड्रग इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, राज्य रक्ताधान परिषद पटना के ड्रग इंस्पेक्टर विकास राय एवं जिला ड्रग इंस्पेक्टर रवीन्द्र मोहन द्वारा संयुक्त रूप से ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मानक के अनुसार ब्लड बैंक में कई कमियां पाई गई। जांच टीम ने अविलंब ब्लड बैंक की सभी कमियों को दूर कर जिला ड्रग इंस्पेक्टर के माध्यम से रिपोर्ट राज्य रक्ताधान परिषद पटना को उपलब्ध कराने को कहा गया है। इधर ब्लड बैंक की छोटी-छोटी कमियों को दूर करने में जिला स्वास्थ्य समिति हांफ रही है। केंद्रीय टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार ब्लड बैंक की कमियां

------------------------

ब्लड बैंक के एक लैब टेक्नीशियन दिलीप कुमार के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भी नहीं है।

जांच रूम में बने शौचालय को बंद करने को कहा है।

ब्लड बैंक खासकर ब्लड कलेक्शन रूम के लकड़ी के दरवाजा को हटाकर स्टील का दरवाजा लगाना है।

ब्लड बैंक में दो एसी लगाना है।

ब्लड कलेक्शन मॉनीटर, आटो क्लेप एवं डोमेस्टिक रेफ्रिजरेटर लगाना है।

सभी लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिलाना है। क्या कहते हैं पदाधिकारी

--------------------

जिला ड्रग इंस्पेक्टर रवीन्द्र मोहन ने बताया कि ब्लड बैंक की कमियों को पूरा कर सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा अब तक उनके पास रिपोर्ट नहीं भेजा गया है। इससे स्पष्ट होता है कि कमियों को दूर नहीं किया गया है। इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही ब्लड बैंक की कमियों को दूर कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रयास जारी है।

chat bot
आपका साथी