डीआइजी के निर्देश पर हत्यारारोपी गिरफ्तार

लखीसराय। चानन थाना क्षेत्र के लाखोचक पंचायत के ¨सहचक गांव निवासी रामबालक यादव हत्याकांड के प्राथमिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 08:16 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 08:16 PM (IST)
डीआइजी के निर्देश पर हत्यारारोपी गिरफ्तार
डीआइजी के निर्देश पर हत्यारारोपी गिरफ्तार

लखीसराय। चानन थाना क्षेत्र के लाखोचक पंचायत के ¨सहचक गांव निवासी रामबालक यादव हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त परमेश्वर यादव उर्फ भोथन यादव को थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में एसआई कमल ¨सह व सैप जवानों ने गुरुवार की देर रात ¨सहचक गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। उधर रामबालक यादव हत्या कांड संख्या 51/17 पर गौर करें तो पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार परमेश्वर उर्फ भोथन यादव एक रेलवे कर्मचारी है। हत्या के दिन दिनांक 6 मई 2017 की रात वह मननपुर स्टशेन के रेलवे क्रा¨सग गेट पर ड्यूटी पर रहने का हवाला दिया था। इसके आधार पर एसपी ने परमेश्वर यादव को हत्याकांड से बरी कर दिया था। वहीं मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी ने उक्त कांड के अनुसंधान में परमेश्वर यादव को हत्या में शामिल होने का साक्ष्य पाया और गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी