चार अग्नि पीड़ितों के बीच 39,200 रुपये वितरित

लखीसराय। प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने प्रखंड के चौरा रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 07:07 PM (IST)
चार अग्नि पीड़ितों के बीच 39,200 रुपये वितरित
चार अग्नि पीड़ितों के बीच 39,200 रुपये वितरित

लखीसराय। प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने प्रखंड के चौरा राजपुर पंचायत के दुद्यम गांव निवासी चार अग्नि पीड़ित परिवार के बीच आपदा प्रबंधन के तहत कुल 39 हजार 200 रुपये का वितरित किया। सीओ श्री कुमार ने बताया कि बीते 18 मई की रात दुद्यम गांव के चार लोगों के फूस के घर में आग लग जाने से एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया था। अगलगी में दो मवेशी झूलस मौत गई थी। उन्होंने बताया कि दुद्यम निवासी मंगल कोड़ा की पत्नी विमली देवी, स्व लक्ष्मण कोड़ा की पत्नी पूनम देवी, नरेश कोड़ा की पत्नी लक्ष्मी देवी एवं मुकेश कोड़ा की पत्नी सुजिया देवी को राहत राशि दिया गया। प्रत्येक परिवार को खाद्यान्न के लिए 3000 रुपये, कपड़ा के लिए 1800 रुपये, बर्तन के लिए 200 रुपये, नकद 3000 रुपये सहित कुल 9800 रुपये वितरित किया गया है। इस अवसर पर सीआई मु. शहाबुउद्दीन एवं संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी