दातुन बेचने वाले की बेटी हुई स्कूल टॉपर

लखीसराय। मैट्रिक परीक्षा 2017 में श्री दुर्गा बालिका हाई स्कूल की छात्रा स्वीटी कुमारी अपने विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 07:45 PM (IST)
दातुन बेचने वाले की बेटी हुई स्कूल टॉपर
दातुन बेचने वाले की बेटी हुई स्कूल टॉपर

लखीसराय। मैट्रिक परीक्षा 2017 में श्री दुर्गा बालिका हाई स्कूल की छात्रा स्वीटी कुमारी अपने विद्यालय की टॉपर हुई है। स्वीटी का रोल नंबर 1700879 (रोल कोड 23003) है। स्वीटी शहर के पंजाबी मोहल्ला निवासी कैलाश गोस्वामी की पुत्री है। वह दातुन बेचकर अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठा रहे थे। स्वीटी मैथेमेटिक्स में सौ में सौ अंक प्राप्त करने के साथ 431 अंक लाकर स्कूल टॉपर बन गई। गुरुवार को परीक्षा परिणाम जारी होते ही स्वीटी अपने शिक्षक पंकज कुमार से मिलने को¨चग पहुंची जहां उसे मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। को¨चग के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि मुझे इस बात की खुशी है कि उनके को¨चग के 15 विद्यार्थी ने गणित विषय में सौ में सौ अंक प्राप्त किया है और सभी प्रथम स्थान प्राप्त कर उनका भी मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि पंकज मैथेमेटिक्स को¨चग के सौ में सौ अंक लाने वाले छात्रों में ¨प्रस कुमार रोल नंबर 1700056(रोल कोड 23314), दीपक कुमार रोल नंबर 1700142 (रोल कोड 23001), इसी तरह गोलू कुमार, रणधीर कुमार, सुधीर कुमार आदि हैं। श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा उनके को¨चग के अधिकांश छात्र मैथ में सौ में 80 से अधिक अंक हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी