अखंड रामधुन यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

लखीसराय। प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के संग्रामपुर गांव स्थित बाबा स्थान के प्रांगण में 24 घंटे के अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 06:49 PM (IST)
अखंड रामधुन यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा
अखंड रामधुन यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

लखीसराय। प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के संग्रामपुर गांव स्थित बाबा स्थान के प्रांगण में 24 घंटे के अखंड रामधुन यज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें भारी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष एवं युवक, युवतियों ने भाग लिया। संग्रामपुर बाबा स्थान स्थित यज्ञ स्थल से कलश यात्रा पूरे संग्रामपुर गांव तक निकली।इसके बाद मनननपुर बाजार, भलूई नया व पुराना टोला भ्रमण करते हुए किऊल नदी के भलूई गांव स्थित घाट पर कलश में जल भरा गया। घाट पर कलश जल भरकर सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया गया फिर यात्रा यज्ञ स्थल संग्रामपुर बाबा स्थान पहुंची। यहां पर वेदाचार्य चानन प्रखंड क्षेत्र के भंडार गांव निवासी पंडित मदन मोहन पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना कराई। कलश यात्रा में शामिल 108 कन्याओं ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सछ्वावना हो, जय श्री राम, जय हनुमान आदि धार्मिक नारे लगाए। शोभा यात्रा के दौरान शंकर, पार्वती, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान आदि के स्वरूप की झांकी निकाली गई। यज्ञ हवन पर ग्रामीण संजय मंडल व उसकी पत्नी फुलेना देवी आचार्य के रूप में थे। इस अवसर पर यज्ञ के सहयोगी अधिक पासवान, ललन पासवान, गंगा पासवान, कंपनी पासवान, प्रकाश यादव, मखरू मांझी, शंकर मोदी, रामचंद्र पासवान, कपिल पासवान, मुसहरू पासवान, रंजीत यादव, कैलाश यादव, नकट पासवान के अलावा पूर्व मुखिया चमेली देवी, अशोक महतो, राजीव कुमार, बिरजू महतो, शंकर महतो, सियाराम महतो, रवि कुमार, रूबी कुमारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी