वेतन कटने से क्षुब्ध दारोगा ने थाने में की खुदकशी

लखीसराय। लखीसराय जिले के हलसी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विश्राम भगत ने गुरुवार की रात थ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:54 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:54 AM (IST)
वेतन कटने से क्षुब्ध दारोगा ने थाने में की खुदकशी
वेतन कटने से क्षुब्ध दारोगा ने थाने में की खुदकशी

लखीसराय। लखीसराय जिले के हलसी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विश्राम भगत ने गुरुवार की रात थाना परिसर स्थित पुलिस आवास में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली है। लखीसराय थाना के मालखाना का प्रभार लेन-देन को लेकर वरीय अधिकारी की कार्रवाई और मूल वेतन का आधा वेतन मिलने से वह हर समय तनाव में रहते थे। आर्थिक तंगी और कार्रवाई ही उनकी खुदकशी का कारण बताया जा रहा है।

गुरुवार को उनकी रात्रि गश्ती ड्यूटी थी। मेस में भोजन तैयार था लेकिन वे खाने के लिए अपने कमरे से नहीं निकले। रात 10 बजे के करीब जब गश्ती टीम निकलने का समय हुआ तो थाना के मुंशी उन्हें बुलाने उनके कमरे में गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक पुकारे जाने एवं दस्तक देने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो मुंशी ने किसी तरह खिड़की से अंदर झांका तो देखा भगत का शव कमरे के अंदर सी¨लग से झूल रहा था।

थाना सूत्रों के अनुसार वह पूरे दिन एक आरोपी को जेल पहुंचाने के लिए लखीसराय कोर्ट में थे। करीब शाम पांच बजे शाम को वह थाना लौटे और अपने कमरे में बंद हो गए। रात को खाना भी नहीं खाए और कमरे में ही फांसी लगा ली। सूचना के तुरंत बाद एसपी अशोक कुमार, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ पंकज कुमार पहुंचे और शव को उतारकर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। मृतक दारोगा झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। एसपी अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी