एमडीएम में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने काटा बवाल

लखीसराय। प्रखंड के सूर्यगढ़ा शिक्षांचल अंतर्गत डीपीईपी प्राथमिक विद्यालय बसगढ़ा ¨बद टोला में एमडीएम

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 07:48 PM (IST)
एमडीएम में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने काटा बवाल

लखीसराय। प्रखंड के सूर्यगढ़ा शिक्षांचल अंतर्गत डीपीईपी प्राथमिक विद्यालय बसगढ़ा ¨बद टोला में एमडीएम में अनियमितता बरते जाने एवं बच्चों की उपस्थिति अधिक दिखाकर राशि की निकासी कर लिए जाने की शिकायत पर ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा। ग्रामीण विद्यालय प्रधान के साथ अभद्र व्यवहार भी करने लगे जिसकी सूचना पर मेदनी चौकी थाना पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत किया।

बताया जाता है कि शंकर ¨बद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। ग्रामीण शंकर ¨बद, मनोज कुमार, शंभू ¨बद आदि की मानें तो विद्यालय में एमडीएम में मेनू का अनुपालन नहीं किया जाता है। प्रत्येक दिन बच्चों की उपस्थिति से वर्गवार अधिक उपस्थिति बनाई जाती है। इसके लिए विद्यालय प्रधान द्वारा वर्ग शिक्षकों पर दबाव भी बनाया जाता है। इससे पूर्व बीईओ से विद्यालय प्रधान के विरूद्ध लिखित शिकायत की गई थी। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक शिक्षक ने भी अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि विद्यालय प्रधान मीरा कुमारी द्वारा प्रत्येक दिन अधिक बच्चों की उपस्थिति बनाने का दबाव दिया जाता है। विद्यालय प्रधान मीरा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय राजनीति से प्रेरित कुछ लोगों ने अनावश्यक रूप से हंगामा किया व अभद्रता दिखाई। इस संबंध में बीइओ रामविलास प्रसाद ने मामले की जांच की बात कही है।

chat bot
आपका साथी