छात्राओं के अनुपस्थित रहने पर वेतन कटौती का निर्देश

लखीसराय। जिला कल्याण पदाधिकारी रामइकबाल राम द्वारा शनिवार को लखीसराय प्रखंड के बिहरौरा स्थित अनुसूचि

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 07:52 PM (IST)
छात्राओं के अनुपस्थित रहने पर वेतन कटौती का निर्देश

लखीसराय। जिला कल्याण पदाधिकारी रामइकबाल राम द्वारा शनिवार को लखीसराय प्रखंड के बिहरौरा स्थित अनुसूचित जाति, जनजाति आवासीय बालिका उवि. का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नामांकित छात्राओं की उपस्थिति नगण्य पाई गई। तथा कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इस मामले में जिलाधिकारी गोपाल मीणा के निर्देशानुसार जिला कल्याण पदाधिकारी राम इकबाल राम ने विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति 60 फीसद से अधिक सुनिश्चित कराने तक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों का नो वर्क नो पे के तहत वेतन कटौती का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 11 शिक्षकों में प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक उपस्थित पाए गए। दीपावली व छठ पूजा की छुट्टी के बाद 20 नवंबर से विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चल रहा है। लेकिन निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मात्र दो छात्रा उपस्थित मिली। जिला कल्याण पदाधिकारी ने निरीक्षण रिपोर्ट जब जिलाधिकारी को सौंपा तो उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं बेहतर शैक्षणिक वातावरण निर्माण होने तक प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों के वेतन कटौती का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी