13 स्पेशल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार लौटे 459 प्रवासी

लखीसराय । देश के विभिन्न प्रदेशों से ट्रेन के द्वारा बिहारी प्रवासियों का लगातार घर वापसी जार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 07:22 PM (IST)
13 स्पेशल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार लौटे 459 प्रवासी
13 स्पेशल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार लौटे 459 प्रवासी

लखीसराय । देश के विभिन्न प्रदेशों से ट्रेन के द्वारा बिहारी प्रवासियों का लगातार घर वापसी जारी है। सोमवार को आठवें दिन भी किऊल रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात एक और सोमवार को 12 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। इससे लखीसराय सहित जमुई, शेखपुरा, भागलपुर, मुंगेर सहित अन्य जिलों में कुल 459 प्रवासी मजदूर उतरे। इसमें तमिलनाडु, मुंबई, चंडीगढ़ आदि शहरों से लौटने वाले प्रवासियों में लखीसराय जिले के 129 लोग शामिल थे। प्रवासियों के चेहरे पर अपने गृह जिला पहुंचने की खुशी साफ झलक रही थी। कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी में किऊल स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन का इंतजार करने में रेल पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का पसीना छुटता रहा। क्योंकि कोई भी ट्रेन बिना किसी सूचना और घंटों विलंब से किऊल पहुंच रही है। इस कारण प्रवासियों को रिसीव करने में लगे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता, किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की निगरानी में प्रवासियों को ट्रेन से उतारा गया। प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लेने डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं सपी सुशील कुमार भी पहुंचे। 13 श्रमिक ट्रेन से आए 459 प्रवासी

ट्रेन संख्या 4875 जयपुर से भागलपुर तक जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सिर्फ लखीसराय जिले के आठ प्रवासी उतरे। ट्रेन संख्या 7130 मुम्बई से पटना तक जाने वाली ट्रेन से लखीसराय के 9, जमुई के 2 एवं भागलपुर के 47 प्रवासी उतरे। ट्रेन संख्या 4014 रोहतक से भागलपुर तक जाने वाली ट्रेन से समस्तीपुर के 19 और जमुई के 9 प्रवासी उतरे। मुंबई से पटना जाने वाली ट्रेन संख्या 1886 से बेगूसराय के 4 और मुंगेर के 2 प्रवासी आए। सिकंदराबाद ( तेलंगाना) से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 7722 से भागलपुर के 10 प्रवासी उतरे। ट्रेन संख्या 7711 सिकंदराबाद से दानापुर तक जाने वाली ट्रेन से जमुई के 15, लखीसराय के 8, शेखपुरा के 2, मुंगेर के 6, भागलपुर के 7 प्रवासी आए। ट्रेन संख्या 6148 तमिलनाडु से सुपौल तक जाने वाली ट्रेन से लखीसराय के 3, शेखपुरा के 11, नवादा के 44, मुंगेर के 18 एवं जमुई के एक प्रवासी आए। ट्रेन संख्या 1506 चंडीगढ़ से भागलपुर तक जाने वाली ट्रेन से लखीसराय के दो और जमुई के पांच प्रवासी आए। ट्रेन संख्या 4026 दिल्ली से भागलपुर जाने वाली ट्रेन से लखीसराय के 14 और जमुई के 21 प्रवासी आए। सिकंदराबाद से दानापुर जाने वाली ट्रेन से 16, दिल्ली से भागलपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 4038 से 65, ट्रेन संख्या 7085 सिकंदराबाद से दानापुर जाने वाली ट्रेन से 16 प्रवासी किऊल स्टेशन पर उतरे।

chat bot
आपका साथी