रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग : विधायक

लखीसराय। क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पटना में महागठबंधन द्वारा आयोजित स्वाभिमान

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 07:21 PM (IST)
रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग : विधायक

लखीसराय। क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पटना में महागठबंधन द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली में भीड़ जुटाने के लिए सत्ताधारी दल के लोगों द्वारा सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लखीसराय सहित पूरे प्रदेश के बीडीओ-सीओ के माध्यम से रैली के लिए वाहनों की व्यवस्था कराई गई। रविवार को विधायक श्री सिन्हा भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिए लोगों को डराया-धमकाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में अबतक तीन रैली हो चुकी है। चौथी रैली 1 सितंबर को भागलपुर में होगी। परंतु राजग के लोगों द्वारा भीड़ जुटाने के लिए लोगों पर दबाव नहीं बनाया गया। स्वत: लोगों का हुजूम प्रधानमंत्री को सुनने के लिए रैली में पहुंचे। उन्होंने भागलपुर की रैली में शामिल होने की अपील कार्यकर्ताओं से की है।

chat bot
आपका साथी