जंगलों में नक्सलियों ने छुपा रखा है हथियार

लखीसराय। कांबिंग आपरेशन के दौरान नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लखीसराय पुलिस द्वारा गिरफ

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 07:45 PM (IST)
जंगलों में नक्सलियों ने छुपा रखा है हथियार

लखीसराय। कांबिंग आपरेशन के दौरान नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लखीसराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार हार्डकोर महिला नक्सली रीना कोड़ा से गहन पूछताछ के बाद शनिवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच मंडलकारा लखीसराय भेज दिया गया। गिरफ्तार नक्सली रीना से लखीसराय थाना में दो दिनों तक की गई गहन पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। नक्सली रीना ने पुलिस को बताया है कि जिले के हनुमान स्थान, बरमसिया के जंगली क्षेत्र में 60-70 की संख्या में नक्सलियों के छिपे हैं। उसने बताया कि नक्सलियों द्वारा हथियारों को छिपा कर रखा गया है। गिरफ्तारी के दौरान रीना के पास से बरामद मोबाइल में कई नक्सलियों की तस्वीर भी पुलिस को मिली है। जिसकी पहचान भी उसने पुलिस के समक्ष की है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रीना कोड़ा महिला दस्ता की सक्रिय सदस्य है। उसका घर पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बरमसिया एवं ससुराल दुद्धम है। उन्होंने बताया कि कुंदर हॉल्ट पर धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर नक्सली हमला एवं आईडी लगाकर हनुमान स्थान में विस्फोट करने मामले में चानन थाना कांड संख्या 33/13 एवं 34/13 तथा बरमसिया में ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त करने के मामले कजरा थाना कांड संख्या 34/14 मामले में नामजद अभियुक्त है। एसपी ने बताया कि रीना ने पूछताछ के दौरान नक्सलियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिसके के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। एसपी श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में कजरा, पीरी बाजार एवं चानन के जंगल में ट्रेनिंग कैम्प चलता था। जिसमें रीना कोड़ा ने भी कई बार भाग ली थी। उन्होंने बताया कि नक्सली रीना हार्डकोर नक्सली प्रवेश दा, पिंटू राणा के संपर्क में रहती थी। प्रेस कांफ्रेंस में चानन थानाध्यक्ष केडी प्रसाद भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी