सांस्कृतिक कार्यक्रम : पुरस्कृत हुए प्रतिभागी

लखीसराय। जिला स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार की रात स्थानीय केआरके हाई स्कूल खेल मैदान पर जिला प्र

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 07:44 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम : पुरस्कृत हुए प्रतिभागी

लखीसराय। जिला स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार की रात स्थानीय केआरके हाई स्कूल खेल मैदान पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त रमेश कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, डीईओ त्रिलोकी सिंह ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संत माइकल स्कूल लखीसराय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। श्री गोविंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन लखीसराय, डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल लखीसराय, श्री दुर्गा बालिका उवि. लखीसराय, बालिका विद्यापीठ लखीसराय, संत जोसेफ लखीसराय, जूम डांस स्कूल लखीसराय, सेंट्रल स्कूल सूर्यगढ़ा, कस्तूरबा बालिका विद्यालय कसबा के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय लखीसराय की छात्रा कृतिका, सुमन प्रियंका, रिया, सरस्वती, नीति, सोनल ने नृत्य की प्रस्तुति की। जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय के बच्चों ने लखीसराय जिले की महिमा पर आधारित गीत व नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति की।

chat bot
आपका साथी