संक्षिप्त पुनरीक्षण का विशेष अभियान आज से

संस., लखीसराय : पहली जनवरी 2015 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 01:33 AM (IST)
संक्षिप्त पुनरीक्षण का विशेष अभियान आज से

संस., लखीसराय : पहली जनवरी 2015 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन शाखा द्वारा रविवार से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 07 जून तक प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर चलेगा। जिला प्रशासन ने इस कार्य के लिए सभी बीएलओ को मतदान केन्द्र पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों एवं बीडीओ को पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। उप विकास आयुक्त रमेश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर नाम जोड़ने, नाम हटाने, फोटो एवं नाम में संशोधन करने आदि से संबंधित फार्म के साथ बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई है। 07 जून तक मतदाताओं से फार्म में आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद 15 जुलाई तक दावा एवं आपत्ति का निष्पादन होगा। प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी