डीएम साहब! डायन कह कर किया जा रहा प्रताड़ित

संवाद सहयोगी, लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के रामप्यारी देवी ने गुरूवार को सम

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 01:15 AM (IST)
डीएम साहब! डायन कह कर किया जा रहा प्रताड़ित

संवाद सहयोगी, लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के रामप्यारी देवी ने गुरूवार को समाहरणालय में डीएम मनोज कुमार सिंह द्वारा आयोजित जनता दरबार में पहुंच कर गांव के दबंगों के द्वारा डायन कह कर प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की है। रामप्यारी देवी ने इस संबंध में डीएम को आवेदन देकर कहा कि गांव के अशोक महतो, पंचानंद महतो एवं राजन महतो तथा इनके परिवार डायन कह कर मारपीट करता है। डीएम न इस मामले की जांच के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया है। इसके अलावे जनता दरबार में विभिन्न मामलों से संबंधित 45 आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने अनुशंसा की है। जनता दरबार में वार्ड संख्या 25 के छोटी कबैया निवासी महादलित गुलो मांझी ने मोहल्ले के नित्यानंद गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, दीपक गुप्ता, लड्डू यादव पर जमीन हड़पने के लिए घर जला देने एवं अभी तक सरकारी स्तर से कोई मुआवजा नही मिलने की शिकायत की है। सूर्यगढ़ा के माणिकपुर निवासी महदी महतो ने विद्युत तार के गिरने से खेत में लगी फसल के जल जाने को लकर मुआवजा देने की मांग की। रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के डकरा गांव के किसान राम सेवक सिंह, रामतुनकी शर्मा ने आवेदन देकर राज्य खाद्य निगम पर आरोप लगाया कि धान लेने के बाद राशि के भुगतान में टाल मटोल की जा रही है। इनका कहना था कि 07 फरवरी को ही धान दिया गया लेकिन अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया गया। आरटीजीएस के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जनता दरबार के दौरान डीडीसी रमेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता भानू प्रकाश, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी