इंटर परीक्षा : कदाचार जारी, 191 रहे अनुपस्थित

संस., लखीसराय : सोमवार को इंटर परीक्षा के नौवें दिन गणित एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में कदाचार

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 01:07 AM (IST)
इंटर परीक्षा : कदाचार जारी, 191 रहे अनुपस्थित

संस., लखीसराय : सोमवार को इंटर परीक्षा के नौवें दिन गणित एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में कदाचार की पूरी छूट रही। मंगलवार को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा के साथ ही इंटर की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। गणित विषय की परीक्षा में 181 तथा अर्थशास्त्र विषय में 10 सहित 191 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। अबतक इंटर परीक्षा के दौरान विभिन्न विषयों में करीब 600 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा में सभी नौ परीक्षा केंद्र पर कदाचार की पूरी छूट रही। वीक्षक से लेकर स्टेटिक दंडाधिकारी आराम फरमाते नजर आए। परीक्षार्थियों ने अपने मनमाफिक नकल की। परीक्षा शुरू होते ही पुरानी बाजार उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्रों पर अभिभावक दीवार फांदकर परीक्षार्थियों को चिट-पुर्जे पहुंचाना शुरू कर दिया। परीक्षा के दौरान कोई भी वरीय पदाधिकारी द्वारा केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया गया। डीईओ द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने का दावा किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 8,271 परीक्षार्थियों में से 8,090 उपस्थित तथा 181 अनुपस्थित तथा दूसरी पाली में कुल 347 में 337 उपस्थित तथा 10 अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी