मारूति की ठोकर से पांच वर्षीय बच्ची जख्मी

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर के समीप एनएच 80 पर

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 01:09 AM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 01:09 AM (IST)
मारूति की ठोकर से पांच वर्षीय बच्ची जख्मी

संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर के समीप एनएच 80 पर रविवार को लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही बीआर-1एएल/070 नंबर की मारूति जेन कार से ठोकर लग जाने से गाव के ही मुकेश कुमार सिंह की पाच वर्षीय पुत्री राधे कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए लखीसराय स्थित अस्पताल ले जाया गया है। इधर घटना को ले आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त कार के चालक एसबीआई के अधिकारी पटना निवासी शाति भूषण के अलावा कार मे ंसवार उनके परिजन संतोष भारती एवं परिवार की दो महिला सदस्यों की पिटाई कर उसे बंधक बना लिया। साथ ही कार को क्षतिग्रस्त कर महिलाओं के हाथ में रहे बैग की छिनतई कर ली। आश्चर्य की बात है कि विद्यालय स्थित केंद्र पर पंचायत उप चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया के कारण भारी संख्या में पुलिस जवान एवं पदाधिकारी के रहने के बावजूद ग्रामीणों ने दादागिरी दिखाई। बाद में एसडीपीओ संजय कुमार एवं डीसीएलआर राजेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उक्त लोगों को मुक्त कराया गया व सुरक्षित गंतव्य स्थान पर भेजा जा सका। बाद में कुछ संभ्रात ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद महिलाओं के बैग व वाहन की चाबी वापस कर दी गई। जबकि बैग में से मोबाइल सेट को ग्रामीणों ने निकाल लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसबीआई में असम में बतौर पीओ के पद पर कार्यरत श्री भूषण अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सूर्यगढ़ा स्थित अपने ननिहाल आ रहे थे। मध्य विद्यालय रामपुर के समीप एनएच 80 पर अचानक उक्त बच्ची ने दौड़ लगा दी जिससे दुघर्टनाग्रस्त हो गई। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि परिवार सहित उक्त बैंक अधिकारी को दूसरे वाहन से सूर्यगढ़ा भेजा गया गया और शाति भूषण एवं संतोष भारती का इलाज कराया गया।

chat bot
आपका साथी