लखीसराय में मिला डेंगू का मरीज

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय शहर के वीआईपी मुहल्ला न्यू कोर्ट एरिया निवासी एलआईसी अभिकर्ता मंटून

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 07:58 PM (IST)
लखीसराय में मिला डेंगू का मरीज

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय शहर के वीआईपी मुहल्ला न्यू कोर्ट एरिया निवासी एलआईसी अभिकर्ता मंटून कुमार सिंह की 19 वर्षीया पुत्री कोमल कुमारी डेंगू मच्छर की शिकार हुई है। कोमल पटना में रहकर पढ़ाई करती है। दीपावली से पूर्व वह 22 अक्टूबर को पटना से लखीसराय आई तथा 24 अक्टूबर की रात को अचानक तेज बुखार आ गया। इसके बाद डाक्टरों ने जब उसकी जांच की तो रिपोर्ट में डेंगू पॉजीटिव पाया गया। सोमवार को सिविल सर्जन डा. शशि भूषण शर्मा ने अपनी निगरानी में कोमल की जांच कराई। जिसमें डेंगू के लक्षण पाए गए तथा 87 हजार प्लेटलेट्स पाया गया। सिविल सर्जन डा. शर्मा ने कोमल को खतरे से बाहर बताते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया तथा उसका उपचार अपनी देखरेख में शुरू किया। डेंगू के मरीज मिलते ही सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल को अलर्ट करते हुए मरीजों की जांच के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर न्यू कोर्ट एरिया मुहल्ले में अविलंब फांगिंग कराने का अनुरोध किया है। कोमल के पिता ने बताया कि मुहल्ले में लंबे समय से स्थायी जलजमाव एवं गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद 24 अक्टूबर की रात उनकी पुत्री कोमल को तेज बुखार आया। अगली सुबह लाल पहाड़ी चौक स्थित कृष्ण सेवा सदन में डा. उदय कुमार ने कोमल का इलाज किया तथा उसकी जांच में डेंगू पॉजीटिव पाया गया तथा एक लाख 9 हजार प्लेटलेट्स पाया गया। सोमवार को सिविल सर्जन ने दुबारा जांच कराई। जिसमें डेंगू के लक्षण मिले तथा प्लेटलेट्स घटकर 87 हजार हुआ है। इससे पूर्व गत वर्ष कोमल के पिता मन्टून कुमार सिंह भी डेंगू के शिकार हुए थे।

chat bot
आपका साथी