सीमा पर 25 सौ बोतल कफ सीरप व 11 मवेशी जब्त

संवाद सहयोगी किशनगंज कोरोना महामारी के भय से जहां लोग अपने घरों में रहना ही बेहतर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 11:57 PM (IST)
सीमा पर 25 सौ बोतल कफ सीरप व 11 मवेशी जब्त
सीमा पर 25 सौ बोतल कफ सीरप व 11 मवेशी जब्त

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोरोना महामारी के भय से जहां लोग अपने घरों में रहना ही बेहतर समझ रहे हैं। वहीं भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान इस कठिन परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। बीएसएफ सीमांत मुख्यालय उत्तर बंगाल के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि विगत 48 घंटे के दौरान तारबंदी के समीप गस्त कर रहे जवानों ने तस्करी की नियत से इकट्ठा किये गए 2514 बोतल फैंसीड्रील कफ सीरप, 11 मवेशी, चार किलो गांजा सहित अन्य सामान जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जब्त सामान की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग चार लाख से अधिक है। उन्होंने बताया कि तस्करों की योजना नशीले पदार्थ की खेप को चोरी छिपे बांग्लादेश भेजने की थी लेकिन जवानों की सतर्कता के समक्ष उसकी एक न चली।

chat bot
आपका साथी