पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

किशनगंज। फांसी लगाकर पत्नी की हत्या का आरोपित पति अख्तर हुसैन को बहादुरगंज पुलिस गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 12:11 AM (IST)
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

किशनगंज। फांसी लगाकर पत्नी की हत्या का आरोपित पति अख्तर हुसैन को बहादुरगंज पुलिस गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया। 16 जुलाई को राजस्थान के जयपुर में 22 वर्षीया तरन्नुम बेगम की हत्या को लेकर मृतका के पिता महेशबथना पंचायत के पहटगांव निवासी सफेबुल रहमान की शिकायत पर बहादुरगंज थाने में पति अख्तर हुसैन सहित अन्य के विरूद्ध आइपीसी की धारा 304(बी) व दहेज उत्पीड़न के तहत कांड संख्या 218/18 दर्ज किया गया था।

मृतका के पिता सफेबुल रहमान के अनुसार उनकी बेटी की शादी 25 मार्च 2016 को टावर चौक, भाटाबाड़ी निवासी अख्तर हुसैन, पिता स्व. सलीमुद्दीन से हुई थी। शादी के बाद से ही अख्तर हुसैन दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। जिसे लेकर सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायती भी की गई लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पाया। आखिरकार पति, सास व अन्य पर किशनगंज न्यायालय में दहेज प्रताड़ना संबंधित मामला भी दर्ज किया गया। इसके बाद गत दिनों सामाजिक स्तर पर बैठक में मामला सुलझाने के बाद अख्तर हुसैन पत्नी तरन्नुम को जयपुर लेकर चला गया। जयपुर जाने के बाद उसके व्यवहार में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं आया और दहेज को लेकर तरन्नुम के साथ अक्सर प्रताड़ित किया जाता रहा। जिसकी जानकारी मृतका फोन के जरिए मायके वालों को देती रही। इसी बीच गत 16 जुलाई को तरन्नुम के फांसी लगकर मरने की सूचना मौके वाले को मिली। जयपुर में कानूनी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के उपरान्त 18 जुलाई को शव पहटगांव लाकर दफनाया गय। इस संबंध में थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि मृतका के पिता के शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी