शिक्षा सेवियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

किशनगंज। प्रखंड के उच्च विद्यालय तुलसिया में अक्षर आंचल योजना के तहत सभी तालिमी मरकज व शिक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 01:02 AM (IST)
शिक्षा सेवियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
शिक्षा सेवियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

किशनगंज। प्रखंड के उच्च विद्यालय तुलसिया में अक्षर आंचल योजना के तहत सभी तालिमी मरकज व शिक्षा सेवियों को चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। सोमवार से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं के तौर पर कुल 45 शिक्षा सेवियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से वर्ग 3 से 5 वर्ग के पढ़ने वाले वैसे बच्चे जो पढ़ाई में पीछे छूट रहे हैं, वैसे बच्चों को चिन्हित करते हुए शिक्षा सेवियों के द्वारा प्रात: 7:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक को¨चग के माध्यम से वर्ग के सापेक्ष तैयारी कराने के जानकारी दी जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से बच्चों को भाषा का ज्ञान एवं गणित का ज्ञान का जानकारी दिया जाएगा। साथ ही 15 वर्ष से 45 वर्ष की महिलाओं को भी साक्षर बनाने के लिए साक्षरता केंद्र में पढ़ाने की विधि बताई जा रही है। डीआरजी शिवकुमार, राहुल कुमार व सुभाष चंद्र दास के साथ केआरपी सह राज्य संसाधन सदस्य तृप्ति चटर्जी के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी