उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं बीएसएनएल की सेवा: डीजीएम

किशनगंज। निजी टेलीकॉम कंपनियों से मिल रही चुनौतियों से पार पाने से के लिए भारत सरकार की उपक्रम कही जाने वाली बीएसएनएल भी ग्राहकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 11:24 PM (IST)
उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं बीएसएनएल की सेवा: डीजीएम
उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं बीएसएनएल की सेवा: डीजीएम

किशनगंज। निजी टेलीकॉम कंपनियों से मिल रही चुनौतियों से पार पाने से के लिए भारत सरकार की उपक्रम कही जाने वाली बीएसएनएल भी ग्राहकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी व ब्रॉड बैंड सेवा की बदौलत गत बाढ़ आपदा में बेहतर सर्विस देकर उपभोक्ताओं के बीच पैठ बना चुकी बीएसएनएल अब अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ने की कवायद में जुट गई है। इसी कड़ी में गुरूवार को बिहार के सेल्स एंड मार्के¨टग के डीजीएम मनीष कुमार किशनगंज पहुंचे। मुख्य दूरभाष केंद्र में आयोजित रिटेलर संपर्क अभियान में शिरकत करते हुए उन्होंने आम उपभोक्ताओं तक बीएसएनएल की पहुंच बढा़ने पर जोर दिया। जिले के तमाम रिटेलरों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि नए टैरिफ एवं सुविधाओं की भी जानकारी दी। वहीं, मौके पर टीडीई कुमार प्रियरंजन ने बताया कि जिले भर में 18-20 जुलाई तक यानी तीन दिवसीय मेगा सिम सेल कैंप लगाया गया है जिसमें पश्चिमपाली, डे मार्केट, सुभाषपल्ली, खगड़ा, कैल्टैक्स चौक सहित 26 स्थानों पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुफ्त सिम के साथ-साथ बीएसएनएल के सभी सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी