हैवानियत: खाना मांगने पर सौतेली मां ने मासूम को मार डाला

बिहार के किशनगंज जिले में रिश्‍तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां खाना मांगने पर एक सौतेली मां ने बेटी की हत्‍या कर दी।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 08:35 AM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 10:37 PM (IST)
हैवानियत: खाना मांगने पर सौतेली मां ने मासूम को मार डाला
हैवानियत: खाना मांगने पर सौतेली मां ने मासूम को मार डाला

किशनगंज [जेएनएन]। कहते हैं पुत्र कपुत्र हो सकता है, लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती। लेकिन बिहार के किशनगंज जिले में रिश्‍तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां खाना मांगने पर एक सौतेली मां ने मंगलवार को पीट-पीटकर तीन साल की बच्ची को मार डाला। घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र के निसंदरा पंचायत अंतर्गत धरहर गांव की है।

इस मामले में बच्ची की मां शमीमा खातून ने पति मोफीज आलम व सौतन नजराना परवीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद से मोफीज आलम व उसकी दूसरी पत्नी नजराना परवीण फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, मोफीज आलम की दो पत्नी शमीमा खातून और नजराना खातून एक साथ रहती है। दोनों में आपस में काफी दिनों में मनमुटाव भी चल रहा था। शमीमा खातून के अनुसार मंगलवार को जब वह खाना बना रही थी। उसी दौरान उसकी तीन वर्षीया बेटी भूख लगने पर अपनी सौतेली मां नजराना परवीण से रोटी मांगने चली गई।

सौतेली मां को बच्ची द्वारा बार-बार खाने की जिद करना नागवार गुजरा और वह गुस्से में बच्ची को पटक कर मारने लगी। जिस कारण घटनास्थल पर ही मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी