कमल को हराकर अमन बने जिला शतरंज चैंपियन

किशनगंज।अमन कुमार गुप्ता के रूप में जिले को नया शतरंज चैंपियन मिला। जिला शतरंज संघ द्वारा अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:03 PM (IST)
कमल को हराकर अमन बने जिला शतरंज चैंपियन
कमल को हराकर अमन बने जिला शतरंज चैंपियन

किशनगंज।अमन कुमार गुप्ता के रूप में जिले को नया शतरंज चैंपियन मिला। जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित की गई 21वीं वार्षिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय के वर्ग आठ का छात्र अमन कुमार अपने गुरु व चार बार के जिला चैंपियन रह चुके कमल कर्मकार को पराजित किया। कमल कर्मकार, श्रेया दास, प्रशांत भारद्वाज, रोहन कुमार, रूद्र तिवारी, ¨प्रस कुमार, सुधांशु सरकार, शंकर नारायण दत्ता, निरोज खान, लक्ष्य ¨सह, नारायण साह, बापी चंद्र बनिक, प्रदीप कुमार दत्ता, सोनू शर्मा, दिव्यांशु ¨सह, अनुज कुमार, संपूर्णा दास, अंकित कुमार एवं दीप शंकर को क्रमश: दूसरे से लेकर 20 वां स्थान प्राप्त हुआ।

इस निश्शुल्क प्रतियोगिता के चैंपियन को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद महमूद अशरफ, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल, कलवार समाज के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल, विजय मार्बल्स के मनीष कासलीवाल, डॉ. शेखर जालान एवं अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं संघ के वरीय पदाधिकारी गण यथा डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद जैन, आची देवी जैन, युगल किशोर तोषणीवाल, राजकरण दफ्तरी, गो¨वद बिहानी, डॉ. सचिन प्रसाद, डॉ इच्छित भारत, इंजीनियर अर्जुन प्रसाद ने कहा कि चेस इन स्कूल योजना के तहत संघ द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को निश्शुल्क शतरंज खेल का प्रशिक्षण मुहैया करवाने का ही सुखद परिणाम है कि आज एक सरकारी स्कूल का विद्यार्थी अमन कुमार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल रहा।

chat bot
आपका साथी